अंकित मिश्रा, बाराबंकी. एक सप्ताह पूर्व रहस्यमय हालत में लापता प्रधान का शव मंगलवार की रात सरयू (घाघरा) नदी में गोंडा जिले के परसावल से बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना पर प्रधान के घर मे कोहराम मच गया. जबकि प्रधान के घर पर संवेदना देने वालों का तांता लग गया. वहीं पुलिस ने प्रधान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है.
जानकारी के मुताबिक सिरौलीगौसपुर तहसील ग्राम मरकामऊ के प्रधान आनंद शंकर गुप्ता उर्फ सीटू की बाइक व मोबाइल रामनगर थानाक्षेत्र गोंडा हाइवे पर स्थित सरयू (घाघरा) नदी के किनारे संदिग्ध हालत में खड़ी लोगों ने देखा था. बाइक की सीट पर आंनद शंकर का मोबाइल भी रखा हुआ था, जबकि नदी के पास बाइक व मोबाइल मिलने की सूचना पर पंहुची रामनगर पुलिस ने नदी में स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन भी करवाई थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी थी. वहीं लगातार नदी में खोजबीन करवाने के बाद पुलिस ने तलाश बंद कर दी थी. मंगलवार की रात करीब 11 बजे प्रधान आंनद शंकर का शव गोंडा जिले के परसावल गांव में नदी में तैरता दिखाई दिया. वहां पर देख-रेख कर रहे सिंचाई विभाग की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जानकारी मिलने पर बाराबंकी की टिकैतनगर पुलिस और गोंडा पुलिस मौके पर पंहुची और प्रधान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है. वहीं शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगो की भीड़ भी मरकामऊ गांव में प्रधान के घर संवेदना देने के लिए पंहुची. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौत डूबने की वजह से हुई है और किन परिस्थितियों में प्रधान नदी में डूब गए इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल सकेगा कि कैसे नदी में प्रधान डूब गए.