कानपुर देहात. बड़े मंचों से भले ही सरकार चलाने वाले उत्तर प्रदेश में लॉ एंड आर्डर मेंटेन करने की लगातार बात करते नजर आ रहे हैं. वहीं चुनावी दौर भी उत्तर प्रदेश में जमकर चल रहा है. इसी बीच अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि मानो उन्होंने पुलिस को अपने कद के आगे बौना साबित कर दिया है, लेकिन पुलिस की कार्यशैली को शुद्ध समझने वाले अपराधी शायद इस बात को नजरअंदाज करके ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं. वहीं कानपुर देहात में एक रात में हुई हाईवे पर लूट की तीन वारदातों ने कानपुर देहात पुलिस को सड़क पर खड़ा कर दिया. वहीं ताबड़तोड़ तीन वारदातों से हैरान कानपुर देहात पुलिस एक्टिव मोड में नजर आई और उसने 3 घंटे में ही ताबड़तोड़ कार्रवाई कर लूट के शातिर लुटेरों को धर दबोचा.

हमीरपुर जनपद से सक्रिय हाईवे के लुटेरों का गंज कानपुर देहात जनपद में इस कदर एक्टिव होकर लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा कि उसने एक रात में ही कानपुर देहात के दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर लूट की तीन वारदातों को अंजाम दे दिया. यह शातिर लुटेरे 4 से 5 की संख्या में हाईवे पर आ रहे ट्रकों को अपना शिकार बनाते थे और नेकी करके पहले इन ट्रकों को रिकवरी एजेंट बनकर हाईवे पर रुकते थे और फिर हथियारों के दम पर ड्राइवर और ट्रक के अन्य सवार लोगों को धमका कर लूट की घटना को अंजाम दे देते थे. यह लुटेरे लग्जरी एसयूवी कार से इस घटना को अंजाम देते थे और हाईवे पर दूरदराज अन्य जनपदों से आ रहे ट्रकों को निशाना बना कर रोक लेते थे, जिसके बाद वह पूछताछ के बहाने ट्रक में चलते थे और ट्रक ड्राइवरों के पास मौजूद रकम ज्वेलरी मोबाइल अन्य सभी कीमती सामानों हथियारों के दम पर लूट कर मौके से फरार हो जाते थे.

तीन घंटे में जनपद में हुई तीन हाईवे की लूटों ने कानपुर देहात पुलिस की कार्यशैली पर तमाम सवाल खड़े कर दिए, जिसे देखकर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक ने खुद अपने हाथों में कमान ले ली और जनपद की पुलिस को हाईवे पर उतार दिया. पुलिस की नाकाबंदी के बीच 3 घंटे के अंदर ही एसओजी टीम के साथ मिलकर कानपुर देहात पुलिस ने लुटेरों के साथ मुठभेड़ कर हमीरपुर के चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, हाईवे के इन लुटेरों के पास से पुलिस ने चार तमंचे 315 बोर और 312 बोर के कारतूस एक महिंद्रा की लग्जरी कार और मोबाइल फोन के साथ 79 हजार रूपए जप्त कर लिया, पकड़े गए अपराधियों में सभी चारों हमीरपुर जिले के बताए जा रहे हैं.

जावेद, फरमान, मुस्ताकरिजवान नाम के इन चार अभियुक्तों ने कानपुर देहात में 3 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ तरीके से लूट की तीन वारदातों को अंजाम दे डाला, लेकिन शायद इनको यह नहीं मालूम था कि 3 के आंकड़े में लूट करने कादम रखने वाले इन लुटेरों को पुलिस ने इसी टीम के आंकड़े में यानी कि 3 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया इन सभी अपराधियों के ऊपर आसपास के जिलों से तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं और तभी उन्होंने उन जिलों को छोड़कर कानपुर देहात जिले को अपनी वारदात के लिए चुन लिया. कानपुर देहात के भोगनीपुर और अकबरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.