अंकित मिश्रा, बाराबंकी. कहते हैं मौत के आने कि कोई उम्र नही होती है ऐसा ही हुआ गुरुवार बीती रात करीब साढ़े 11 बजे एक 70 वर्षीय वृद्ध ट्रेन की चपेट में आने के बाद दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी होने पर रेलवे लाइन पर ग्रामीणों का तांता लग गया. वहीं सूचना मिलने पर पंहुची स्थानीय लोनी कटरा थाने की पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय स्थित मॉर्चरी भेजा है.

लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर लोनी कटरा थानाक्षेत्र के ग्राम पटखौली से गुजरी रेलवे लाइन पर गुरुवार की देररात एक 70 वर्षीय वृद्ध निकले थे कि उतने में उस रेलवे लाइन पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव पर उनकी सुनने व समझने की शक्ति लगभग खत्म हो चुकी थी और रात में वहां से गुजरी ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

बताते चलें कि इस रेलखंड पर लगभग रोजाना लोग अपने कामो के लिए निकलते हैं और ट्रेन की चपेट में आकर जान गवां बैठते हैं. इसमे रेलवे की तो कोई गलती है नहीं, लेकिन जरा सी चूक लोगों की जान की दुश्मन बन जाया करती है. तो अगर इस तरह अकाल मौत से बचना है तो जरूरी है सावधान और सतर्क रहें वरना मौत को तो बहाना बस चाहिये मौत आपके सिर पर खड़ी है, इसीलिए तो कहा जाता है सावधानी हटी और दुर्घटना घटी.