लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में आरक्षण का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी सरकार को वर्ष 2015 के आधार पर आरक्षण लागू करने का आदेश दिया था, लेकिन इसके खिलाफ शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की गई है.

याचिकाकर्ता दलीप कुमार ने हाईकोर्ट के फैसले पर विचार करने की मांग की है. इस बीच पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के क्रम में नए सिरे से तय पदों के आरक्षण और आरक्षित सीटों के आवंटन की पहली सूची शनिवार को प्रकाशित होना शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें – कोरोना संक्रमण का कहर : पिछले साल की तुलना में 6 गुना अधिक रफ्तार

बता दें कि 22 मार्च तक चलने वाले सूची प्रकाशन के इस सिलसिले से ग्रामीण इलाकों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. 11 फरवरी को पंचायती राज विभाग की ओर से जारी शासनादेश में सीटों का जो आरक्षण तय हुआ था और तीन मार्च को जो पहली सूची जारी हुई थी, उससे दावेदारों के समीकरण बदल गए थे.

लेकिन 15 मार्च को 1995 के बजाय 2015 को आधार वर्ष मानने के हाईकोर्ट के आदेश पर यूपी सरकार ने 17 मार्च को नया शासनादेश जारी किया. उसी शासनादेश के अनुपालन में शनिवार को जारी सूची ने भी पंचायतों के आरक्षण में फिर बदलाव कर दिया.

इसे भी पढ़े – How Long Will the Reservations Continue?, Asks Supreme Court

अंतिम सूची का प्रकाशन होगा 26 मार्च को

20 से 23 मार्च के बीच पहली सूची पर दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी. 24 से 25 मार्च के बीच उनका निस्तारण किया जाएगा. फिर अंतिम सूची तैयार की जाएगी. 26 मार्च को इस अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा.