आगरा। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत आगरा जिले में गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कड़ी सुरक्षा और कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए मतदान कराया जा रहा है.

जिले में पंचायत चुनाव के 2410 पदों के लिए 10837 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. हर आने जाने वाहनों पर नजर रखी जा रही है. बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. केंद्रों पर पुलिस के साथ ही पीएसी तैनात कर दी गई है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स लगाई है. अति संवेदनशील बूथों की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – पंचायत चुनाव से ज्यादा जरूरी है लोगों की जान बचाना- कौशल किशोर

पंचायत चुनाव के लिए 15 ब्लाक में मतदान कराया जा रहा है. इसके लिए जिले को 15 जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. थाना स्तर पर चार मोबाइल टीम तैनात की गई हैं. यह भ्रमणशील रहेंगी. सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचेंगी. बूथों के पास किसी को भी वाहन ले जाने की अनुमति नहीं है. वाहनों को 200 मीटर पहले ही रोका जा रहा है. बस्ते भी 100 मीटर पहले ही बनाए गए हैं. बूथ पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है. पंचायत चुनाव में 310 एसआई, 275 हेड कांस्टेबल, पांच कंपनी पीएसी, एक सीपीएमएफ कंपनी, 3646 सिपाही और 5159 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें