UP Police counstable Bharti 2024. पुलिस भर्ती परीक्षा का शनिवार को पांचवा और अंतिम दिन था. अब तक 3 सिपाही समेत 53 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कुल 40 FIR दर्ज की गई है. इधर लखनऊ में UPSTF को बड़ी कामयाबी मिली. आरक्षी भर्ती परीक्षा को पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले 2 अभ्युक्तों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम शुभम सोनकर, पवन कुमार बताया जा रहा है. जिनके पास से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए. STF ने दोनों अभ्युक्तों को प्रतापगढ़ जनपद से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्त

बता दें कि परीक्षा के चौथे दिन 28.20 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. वहीं 13 अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए थे. इसके अलावा 94 संदिग्ध पाए गए थे. इनमें से 21.80 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. शुक्रवार को परीक्षा में 6,91,936 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. वहीं परीक्षा में सेंध लगाने का प्रयास करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें 3 सॉल्वर थे.

परीक्षा से पहले 94 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए थे. हालांकि उन्हें परीक्षा देने दी गई. उनके दस्तावेजों की स्क्रूटनी उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : PCS J Bharti-2022 Revised Answer Key : दो नए अभ्यर्थियों को मिला मौका, दो हुए बाहर, Merit List में हुआ बदलाव

इससे पहले तीसरे दिन यानी 25 अगस्त को 17 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. वहीं 2 सिपहियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 8 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. साथ ही नाम बदलकर दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले 5 लोगों को पकड़ा गया था.

बता दें कि पूर्व में प्रश्न पत्र लीक होने से सबक लेते हुए इस बार प्रदेश में कांस्टेबल के 60 हजार 244 पदों के लिए होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर काफी तैयारी की गई है. परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा का समय पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी.