उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां यूपी पुलिस (UP Police) के एक कांस्टेबल ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. जिसके बाद बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

कांस्टेबल की तैनाती रबूपुरा थाने में थी. सुसाइड से पहले कांस्टेबल ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल बातचीत के दौरान का पत्नी से किसी बात पर बहस हुई. जिसके बाद मोहम्मदपुर के पास थाने की जीप में कांस्टेबल ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली.

घटना की जानकारी कांस्टेबल की पत्नी ने पुलिस को दी. इसके बाद तत्काल मौके पर एक पुलिस की टीम भेजी गई. पुलिस ने कांस्टेबल को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में एडमिट करवाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

पुलिस के मुताबिक, कांस्टेबल कई दिनों से घरेलू विवाद की वजह से तनाव में चल रहा था. मृतक कांस्टेबल का नाम अंकुर राठी है और उसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है. घटना 21 सितंबर की देर रात की है.

पत्नी से वीडियो कॉल पर की बात

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह के मुताबिक, अंकुर राठी थाना प्रभारी की जीप में तेल डलवाने के लिए मोहम्मदपुर गया था. इसी बीच उसने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की. इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. फिर अंकुर राठी ने खुद को गोली मार ली.

इसे भी पढ़ें: पड़ोसी की दरिंदगीः मूकबधिर किशोरी को घर में अकेला पाकर युवक ने किया रेप, बड़ी बहन आई तो…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H