लखनऊ। यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने पिछले 8 वर्षों में अपराध और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। बीते 8 सालों में यूपी पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर (UP Police Encounter) किया और 238 शातिर अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया। इस दौरान कुल 9467 अपराधी घायल हुए है। जबकि 30694 अपराधियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
“जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई
यूपी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आगरा में 20 और प्रयागराज में 10 का एनकाउंट (UP Police Encounter) किया है। वहीं बरेली में 15, गोरखपुर में 8 कानपुर में 11 और लखनऊ में 15 बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। साथ ही मेरठ में 80, वाराणसी में 26 और लखनऊ कमीश्नरी में कुल 11 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान मिट्टी में मिला दिया।
READ MORE : यूपी की अर्थव्यवस्था केवल आंकड़ों की प्रगति नहीं, जमीनी स्तर पर बदलाव का बनी प्रमाण
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। यूपी सीएम में कानून व्यवस्था के तोड़ने वाले को किसी भी सूरत में नहीं नहीं बख्शे (UP Police Encounter) जाने की बात कही है। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक