लखनऊ. उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. अंतर्राज्यीय स्तर पर फर्जी और कूट रचित दस्तावेज के माध्यम से बैंक में ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों आरोपियों ने बैंकों से लगभग 5 करोड़ रुपए लोन लेकर ठगी करने का काम किया है.

दोनों आरोपियों को एसटीएफ ने आगरा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त अरुण पराशर उर्फ सोनी और संदीप शर्मा आगरा के बताए जा रहे है. पकड़े गए अपराधियों के पास से 4,89,140 रुपए नकद, एक कंप्यूटर, एक कलर प्रिंटर ,एक स्विफ्ट कार, पांच बैंक से फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर लिए गए लोगों से संबंधित फर्जी रजिस्ट्री प्रपत्र ,13 फर्जी रजिस्ट्री /डीड, 4 मोबाइल फोन ,तीन एटीएम कार्ड, चार पासबुक, एक जमा पर्ची बुक कोटक महिंद्रा बैंक,19 मुहरे, 6 सिम कार्ड, एक पेन ड्राइव, दो पेपर शीट, दो चेक बुक, तीन चेक हस्ताक्षर सुधा, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक डीएल बरामद किया गया है. इन दोनों अभियुक्तों को एसटीएफ ने थाना हरीपर्वत जनपद आगरा से गिरफ्तार किया है.