UP T20 League:उत्तर प्रदेश में कल यानि 17 अगस्त से यूपी टी-20 लीग सीजन-3 की शुरुआत हो रही है। यूपी T-20 लीग के मैच इकाना स्टेडियम में होंगे। कल इकाना स्टेडियम में सेलिब्रिटी का जमावड़ा होगा। उद्घाटन समारोह में चौकों-छक्कों से पहले तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी ठुमके लगाएंगी। साथ ही सुनिधि चौहान अपने सुमधुर गीतों से समां बांधने वाली है। जिसकी सारी तैयारियां क्रिकेट बोर्ड ने कर ली है।
छह सितंबर को होगा समापन
UP T20 गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने कहा कि सीजन 2 के अच्छे परिणाम रहे थे। इस बार 13 खिलाड़ी IPL में परफॉर्म कर रहे थे। तीसरे सीजन में और बेहतर देखने को (UP T20 League) मिलेगा। डीएस चौहान ने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में सुधार किया है। ‘टीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखे जा सकेंगे। कल से आगाज होगा और छह सितंबर को समापन होगा।
READ MORE: ‘ये विपक्ष को दुश्मन मानते हैं…’, अखिलेश ने BJP साधा जमकर निशाना, कहा- जबसे भाजपा आई है, सबसे ज्यादा फर्जी काम बढ़े
दूसरे मैच से दर्शकों की एंट्री निःशुल्क
डीएस चौहान ने बताया कि यूपी टी-20 लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। लखनऊ फॉल्कंस, कानपुर सुपरस्टार्स की टीम होगी। गोरखपुर लायंस, मेरठ मावरिक्स, नोएडा किंग्स, (UP T20 League)काशी रुद्रास की टीम यूपी टी-20 लीग शामिल होगी। ये 6 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी। दूसरे मैच से दर्शकों की एंट्री निःशुल्क रहेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक