लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने UP-TET परीक्षा पेपर लीक मामले पर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इसका मास्टरमाइंड भाजपा विधायक का भाई है. इसमें पारदर्शिता की सभी बातें खोखली हैं.
प्रियंका ने ट्वीट के साथ लिखा, ‘खबरों के अनुसार UP-TET पेपर आउट घोटाले का मास्टरमाइंड भाजपा विधायक का भाई है. योगी आदित्यनाथजी सख्ती और पारदर्शिता की आपकी सभी बातें खोखली हैं. कांग्रेस, सपा और अन्य दलों के नेता यूपीटेट भर्ती परीक्षा लीक को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं.’
खबरों के अनुसार UP-TET पेपर आउट घोटाले का मास्टरमाइंड भाजपा विधायक का भाई है।@myogiadityanath जी सख्ती और पारदर्शिता की आपकी सभी बातें खोखली हैं। pic.twitter.com/3DlNCvv90x
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 3, 2021
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि 27 नवंबर को यूपीटेट की परीक्षा हुआ. 22 लाख युवाओं ने मेहनत की, जिस पर पानी फिर गया. दो सालों के लिए काम किया. क्या हुआ पेपर आउट हो गया. परीक्षा रद्द हो गई. भर्ती फिर से लटक गई. ऐसी तमाम भर्तियां हैं, जो 6-6 सालों से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं. जिन्होंने कई परीक्षाएं दे दी हैं, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिला है.’