विक्रम मिश्र, लखनऊ. साल 1857 की बात है जब कहा जाता था कि ब्रिटानिया हुकूमत का सूरज कभी अस्त नहीं होता है. उस दौर में ब्रिटेन की ग्लोबल कम्पनी वेबले ने 455 रिवॉल्वर बाजार में उतरा था, जिसका दुनिया भर के युद्ध में इस्तेमाल भी खूब हुआ था. लेकिन तकदीर का खेल देखिए 100 साल पहले बंद हो चुके ऐतिहासिक वेबले 455 का नया जन्म उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- छूटेगा साथ या बनेगी बात! सपा-कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर फंसा पेंच, जानिए ‘हाथ’ क्यों नहीं दे रहा ‘साइकिल’ का साथ?

अमेरिका को हथियार बेचने वाला पहला राज्य होगा यूपी
उत्तर प्रदेश से पहली बार विश्व शक्ति अमेरिका को हथियारों का निर्यात किया जाएगा. ब्रिटेन की जगह उत्तर प्रदेश को अपना केंद्र बनाने वाले वेबले कंपनी अपने एंटीक 455 रिवॉल्वर का निर्माण यहीं करने का विचार किया है. इसके लिए अमेरिका ने यहां पर बनने वाली रिवॉल्वर के लगभग 10 पीस का आर्डर भी प्लेस कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘तुझे मेरा कर्ज उतारना है’… चंद पैसों के लिए गैर मर्दों को साथ ले आया पति, पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने पर किया मजबूर, फिर…

16 देशों में है मांग

वेबले 455 की मांग दक्षिण अमेरिका, ब्राजील के अलावा विदेशों के अन्य 16 देशों में है. बता दें कि भारत में वेबले 455 बोर की रिवॉल्वर प्रतिबंधित है.