लखनऊ. उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने दो आईपीएस के ट्रांसफर किए हैं. ADG तनुजा श्रीवास्तव लोक शिकायत मुख्यालय PHQ से ADG ट्रेनिंग यूपी में तैनात किया गया. वहीं IPS दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर से ACP (अपराध) गाजियाबाद में तैनात किया गया हैं.