लखनऊ. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,58,411 सैम्पल की जांच की गई है. जिसमें कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले आए हैं प्रदेश के 48 जनपदों में कोविड का कोई भी एक्टिव केस नहीं है. प्रदेश में अब तक कुल 8,54,26,442 सैम्पल की जांच की गई है. कल जनपदों से 79,881 सैम्पल आरटीपीसीआर की जांच के लिए भेजे गए हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3 और अब तक कुल 16,87,265 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 99 एक्टिव मामले हैं. होम आइसोलेसन में 89 लोग हैं. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में कल एक दिन में 10,22,257 डोज दी गई. उन्होंने बताया कि प्रथम तथा दूसरी डोज मिलाकर प्रदेश में 14 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. उत्तर प्रदेश 14 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज देने वाला देश में पहला राज्य है. कोविड वैक्सीनेशन में लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की प्रथम डोज नहीं ली है वे अपने प्रथम डोज अवश्य लें. वैक्सीनेशन के लिए स्लाट बुक करने वाले लोगों का वैक्सीनेशन 11ः00 बजे तक और बिना स्लाट बुक कराए लोगों को वैक्सीनेशन 11ः00 बजे के बाद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन की प्रचुर मात्रा उपलब्ध है. जिन लोगों ने अपनी प्रथम डोज ले ली है वे समय होने पर अपनी दूसरी डोज अवश्य लें.

प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मच्छर जनित रोग तथा जल जनित रोग से बचाने के लिए आवश्यक चिकित्सीय प्रबन्ध किये गए है. सभी लोग मच्छर जनित और जलजनित रोग से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बताई जा रही सावधानियों को अपनाएं. कानपुर में  जीका वायरस के 123 मामले मिले है, जिनमें से 27 लोग पूर्णतः स्वस्थ हो गए हैं. जीका वायरस के लिए कान्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि जीका वायरस से संक्रमित लोगों की स्थिति सामान्य है.