लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश को तीसरा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उपलब्ध होगा. इस नए हवाई अड्डे का पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर बिहार के विकास में बहुत बड़ा योगदान होने जा रहा है. वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक एयरपोर्ट को संचालित करने वाला राज्य है. 2017 से पहले प्रदेश में सिर्फ़ दो एयरपोर्ट संचालन में थे. अब कल से प्रदेश में 9वां एयरपोर्ट संचालित होगा.

बता दें कि विभिन्न देशों के राजदूतों, श्रीलंका के राष्ट्रपति, 25 प्रतिनिधियों और बुधवार (20 अक्टूबर) को कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन में शामिल होने वाले 100 बुद्ध भिक्षुओं सहित सभी मेहमानों को ‘काला नमक’ चावल के पैकेट प्रसाद के रूप में दिए जाएंगे. प्रशासन की सहमति से पार्टिसिपेटरी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन (पीडीआरएफ) द्वारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का होगा उद्घाटन, शामिल होने वाले मेहमानों को प्रसाद के रूप में मिलेंगे ‘काला नमक’ चावल

पीडीआरएफ के अध्यक्ष राम चेत चौधरी ने कहा, “सिद्धार्थ नगर जिला भगवान बुद्ध के जन्म स्थान क्षेत्र से संबंधित है और जिले का काला नमक चावल अपने स्वाद, सुगंध और पोषण गुणों के लिए जाना जाता है.” “योगी आदित्यनाथ सरकार ने चावल को सिद्धार्थ नगर का ओडीओपी बनाकर वैश्विक पहचान सुनिश्चित की है. जब काला नमक चावल का उपहार बुद्ध अनुयायियों और वीवीआईपी मेहमानों के बीच वितरित किया जाएगा, तो इसकी वैश्विक ब्रांडिंग मजबूत होगी.”