लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पहचान, संभावनाओं की प्रखरता और संस्कृति की समृद्धि को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने वाला पांच दिवसीय UP International Trade Show 3.0 का आज सफलता के साथ समापन हुआ। पांच लाख से अधिक विजिटर्स की अभूतपूर्व सहभागिता ने इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो को उद्यमिता का उत्सव, उद्योग का उल्लास और आत्मनिर्भरता का आलोक बनाया।
यह आयोजन प्रगति का प्रेरक सिद्ध होगा
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के समापन को लेकर सीएम योगी ने कहा कि निश्चित रूप से ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश’ की यात्रा में यह आयोजन प्रगति का प्रेरक, समृद्धि का संबल और सफलता का शिखर सिद्ध होगा। Trade Show में सहभागिता करने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय बायर्स, एग्जीबिटर्स, स्थानीय उद्यमीजन, युवा साथियों और विजिटर्स का हार्दिक धन्यवाद।
READ MORE: जन-जन की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध सीएम योगी ने किया ‘जनता दर्शन’, फरियादियों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
प्रदेश का युवा जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर
ट्रेड शो में पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों एवं सशक्त नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के ‘One District-One Product’, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र को देश ही नहीं विदेश में भी एक नई पहचान मिली है। आज प्रदेश का युवा जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर बन रहा है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं/कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
READ MORE: यूपी एटीएस ने 4 कट्टरपंथियों को दबोचा: आंतकी घटना के लिए जुटा रहे थे फंड, भारत में शरिया कानून लागू करने की थी कोशिश
स्टेकहोल्डर्स का परफेक्ट समागम
पीयूष गोयल ने कहा कि यूपीआईटीएस 2025 इस मायने में अनोखा है क्योंकि, इसमें सभी स्टेकहोल्डर्स एक साथ जुड़े हैं। मंच पर उद्योग, सरकार और उसके दोनों अंग मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं तो मंच के नीचे उद्यमी, निर्यातक, एमएसएमई, महिला उद्यमी और स्टार्टअप प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित हैं। जब सब मिलते हैं तो यह परफेक्ट मिक्स बनता है और यही उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा का असली राज है।
READ MORE: मारा गया आदमखोर भेड़िया : बहराइच में वन विभाग घेरकर किया अटैक, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, 4 लोगों को मार चुका था खूंखार
जीएसटी बचत उत्सव – नवरात्रि का तोहफ़ा
अपने संबोधन में गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाल ही में घोषित “जीएसटी बचत उत्सव” का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स में कमी उपभोक्ताओं के लिए नवरात्रि का बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि यह स्वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा सुधार है, जिसका असर आने वाले दशकों तक महसूस किया जाएगा।
READ MORE: शर्म आनी चाहिए… रामलीला के मंच पर अश्लील डांस, श्रद्धालुओं का फूटा गुस्सा, आयोजनकर्ता बोले- ये अराजक तत्वों की साजिश, FIR दर्ज
भारत की वैश्विक पहचान मजबूत
पीयूष गोयल ने 2014 से पहले की स्थिति याद दिलाते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने देश को भ्रष्टाचार और आर्थिक कुप्रबंधन की भेंट चढ़ा दिया था। विकास दर मात्र 4 प्रतिशत थी, महंगाई 8 से 8.5 प्रतिशत पर पहुंच गई थी और विदेशी मुद्रा भंडार कमजोर था। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने लगातार 11 वर्षों की मेहनत से व्यवस्था बदली। अब खदानें, स्पेक्ट्रम और अन्य संसाधन केवल नीलामी से दिए जाते हैं। इससे सरकारी खजाने को राजस्व मिलता है और जनता का विश्वास बढ़ता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। विदेशी मुद्रा भंडार में व्यापक वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि आज भारत का पासपोर्ट सम्मान और विश्वास का प्रतीक है। दुनिया के विकसित देश भारत के साथ फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट करने के लिए उत्सुक हैं।
READ MORE: 17वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2025 : सीएम योगी बोले- ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सुदृढ़ बनाने और हमारी एकात्मता के भाव को नई ऊर्जा देगा ये आयोजन
कानून-व्यवस्था से उद्योग को बल
गोयल ने 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि तब दहशत और अपराध का माहौल था। व्यापारी असुरक्षित थे, नोएडा के आधे प्रोजेक्ट अधूरे थे, फैक्ट्रियां बंद थीं। लेकिन योगी सरकार के आने के बाद हालात बदल गए। कानून-व्यवस्था सख्त हुई और निवेशकों का विश्वास लौटा। उन्होंने कहा कि जब 2017 में प्रदेश की जनता ने दो तिहाई बहुमत देकर भाजपा की सरकार बनाई तब उत्तर प्रदेश में नया सवेरा शुरू हुआ और समावेशी विकास की शुरुआत हुई।
READ MORE: ‘मैदान’ कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी… पाकिस्तान को हराकर Asia Cup 2025 जीतने पर टीम इंडिया को CM योगी ने दी बधाई
एक्सपोर्ट प्रमोशन में यूपी कर रहा नेतृत्व
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने निर्यात प्रोत्साहन के लिए अलग मंत्रालय बनाया। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना आज पूरे देश में 750 से अधिक डिस्ट्रिक्ट्स में पहुंची है और 1200 से अधिक उत्पादों को वैश्विक पहचान मिली है। आज जहां भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मत्री या राजदूत कहीं जाते हैं, वे इन्हीं ओडीओपी को उपहार स्वरूप भेंट करते हैं। इससे उद्यमियों का मनोबल बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा परिकल्पित यूनिटी मॉल का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि हर राज्य में यह मॉल बनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में तीन जिलों (लखनऊ, आगरा और वाराणसी) में यूनिटी मॉल बनेंगे। इनमें प्रदेश के 75 जिलों के साथ-साथ पूरे देश के वन डिस्ट्रिक्ट वन उत्पाद प्रदर्शित होंगे। यह महिला उद्यमियों और युवाओं के लिए अवसर का मंच बनेगा।
READ MORE: आज मां के कालरात्रि स्वरूप की होगी पूजा, लखनऊ के इस प्राचीन मंदिर में होंगे विशेष अनुष्ठान
स्वदेशी का आह्वान
गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी की स्वदेशी की परिभाषा को दोहराते हुए कहा कि मोदी जी ने आह्वान किया है कि अब जो भी सामान हम खरीदते हैं उसमें यथासंभव स्वदेशी वस्तु खरीदने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का अर्थ है जो सामान भारत के लोगों के खून पसीने से बना हो, जो भारत मिट्टी में बना हो वो स्वदेशी भारत है। कंपनी विदेश की हो सकती है, निवेश विदेश से आ सकता है, टेक्नोलॉजी बाहर से आ सकती है, लेकिन उत्पादन भारत में होना चाहिए और रोजगार भारत के लोगों को मिलना चाहिए। मोदी जी के इस आह्वान को हम सबको अपनाना चाहिए।
READ MORE: यूपी एटीएस ने 4 कट्टरपंथियों को दबोचा: आंतकी घटना के लिए जुटा रहे थे फंड, भारत में शरिया कानून लागू करने की थी कोशिश
तेजी से बढ़ता औद्योगिक ढांचा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले 400-500 यूनिट्स ही लगती थीं, वहीं आज उत्तर प्रदेश में इस वर्ष 3000 से अधिक नई यूनिट्स लगने जा रही हैं। यह तभी संभव हुआ जब योगी जी जैसे इमानतार, कर्तव्यवान मुख्यमंत्री बने। उन्होंने उद्योग को प्रोत्साहन देने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज यूपी में स्टार्टअप्स, एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड यूनिट्स और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल रहा है। इससे जो उत्साह, हिम्मत और हौसला आया है, उसी का नतीजा है कि आज ग्लोबल ब्रांड उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं, निवेश आ रहा है। इसी की वजह से प्रदेश में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे, हवाई अड्डे, जेवर एयरपोर्ट, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क और इनलैंड वाटरवेज जैसी चीजें
हकीकत बन रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें