लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कहते को देखते हुए राज्य में सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक व कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में 20 मई तक अवकाश रखा जाएगा. इस अवधि में ऑनलाइन भी संचालित नही की जाएंगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से बचाव के लिए फैसला लिया है कि यूपी में सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक-कोचिंग संस्थान पूरी तरह से 20 मई तक बंद रहेंगे. वहीं इस दौरान ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां भी नहीं होगी. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए सीएम ने सख्ती पर जोर दिया. कोरोना से जंग जीतने के लिए लोगों को वैक्सीन पर भी जोर दिया है.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में कोरोना का कहर : पिछले 24 घंटे में 296 मरीजों की मौत

बता दें कि  उत्तर प्रदेश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 296 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. शनिवार को प्रदेश में 2,29,186 सैंपल की जांच की गई. संक्रमण के बाद कुल 12,54,045 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अब तक 1,09,37,928 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है. 27,84,232 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.

Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions