उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक और कदम उठाते हुए यूपी के सभी जनपदों में 18 से ऊपर के आयु के वर्ग के लोगों के लिए वैक्सिनेशन महाअभियान की शुरुआत कर दी है. इस अभियान में मीडिया कर्मियों को भी शामिल किया गया है. इसी के चलते मंगलवार को जनपद कानपुर देहात में 18 प्लस वैक्सिनेशन अभियान का शुरुआत कर दिया गया है. जनपद कानपुर देहात में 10 वैक्सिनेशन सेंटर के माध्यम से 18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर के लोगों का वैक्सिनेशन किया गया.
साथ ही 2 अन्य सेंटरों के माध्यम से मीडिया कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों के साथ अधिकारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. इस अभियान में प्राइमरी और जूनियर स्कूल के बच्चों के अभिभावकों का भी वैक्सिनेशन किया गया. जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने अभियान की शुरूआत की. कानपुर देहात के जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया और सूचना विभाग के कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन देखने को मिली. मीडिया के लिए बने वैक्सिनेशन सेन्टर में 18 से 44 आयु के 50 लोगो को और 45 से ऊपर के 50 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. जिसमें बढ़-चढ़कर मीडिया कर्मियों और सूचना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और कोरोना की वैक्सीन लगवा कर लोगो से कोरोना की वैक्सीन लगाने की अपील की. वहीं जनपद में अन्य स्थानों में बने वैक्सिनेशन सेन्टर में लोगो ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें – कानपुर आज से अनलॉक : व्यापारियों, अधिकारियों और डॉक्टरों ने की ये अपील…
वहीं जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जहा इस महा अभियान के लिए सीएम योगी की तारीफ की. वहीं लोगों से इस वैक्सिनेशन अभियान में शामिल होकर कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील की. साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने की भी सलाह दी.
Read more – India Reports 1.27 Lakh New Coronavirus Infections; 2,781 COVID-Linked Deaths Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक