बाराबंकी. भाजपा के प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन और टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है. इसके लिए सब्जी बेचने वाले, बर्तन, कपड़ा आदि की सफाई और अन्य कार्यो से जुड़े सर्विस प्रोवाइडर्स का चिन्हांकन व योजनाबद्ध टीकाकरण बेहद जरूरी है.
प्रदेश मंत्री मंगलवार को सेवा ही संगठन अभियान की समीक्षा बैठक को ऑन लाइन माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि सरकार और जनता के बीच भाजपा कार्यकर्ता सेतु का कार्य करें. सांसद उपेंद्र रावत ने पीड़ित परिवारों से घर जाकर संपर्क व उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही. विधायक शरद अवस्थी ने कहा कि गरीब जनता को सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले. इसके लिए जमीनी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. विधायक बैजनाथ रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के तहत अनाथ हुए बच्चों को सरकार की बाल योजना के तहत हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें – वैक्सिनेशन अभियान को तेज करने के लिए विधायक प्रतिभा शुक्ला ने रवाना किया प्रचार रैली
जिला अध्यक्ष ने सेवा कार्यों के साथ-साथ सन्निकट विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आव्हान कार्यकर्ताओं से किया. संचालन जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने किया. इस अवसर पर शीलरत्न मिहिर, रचना श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, विजय आनन्द बाजपेई, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, जिला महामंत्री अरविंद मौर्य, सुशील जायसवाल आदि मौजूद रहे.
Read more – Coronavirus: 60,471 Infections Reported; 2,726 Deaths Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक