वाराणसी. जिले में भीषण हादसा हुआ है. जहां एक निर्माणधीन होटल के बेसमेंट में खुदाई के दौरान मिट्टी ढ़हने से 11 मजदूर दब गए. हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई है. वहीं घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 2 मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘किसी के घर में घुसना अराजकता है’…बुलडोजर कार्रवाई पर योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- जिसका घर तोड़ा उसे दें…
बता दें कि पूरा मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक निर्माणधीन होटल के बेसमेंट में मजदूर खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान मिट्टी के ढ़ह गई, जिसके नीचे 11 मजदूर दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मजदूरों को कड़ी जद्दोजहद कर बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा.
इसे भी पढ़ें- ‘BJP ने आखिरकार दिया ही क्या, सिवाय तकलीफ’, भाजपा को हराने अखिलेश यादव ने बिछाई बिसात, जनता को दिया ये खास मैसेज…
हादसे में बबलू नामक मजदूर की मौत होने की पुष्टि डॉक्टरों ने की है. वहीं मुन्नीलाल और प्रकाश गंभीर रूप से घायल हैं. घटना को लेकर मजदूरों का आरोप है कि मना करने के बाद भी होटल मालिक ने जबरदस्ती करते हुए हम लोगों को बेसमेंट में उतारा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक