वाराणसी. कत्ल की एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की उसके 2 बेटों से ‘हसीना’ को लेकर विवाद हो जाता है. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ जाता है कि दोनों बेटों ने बैट से पिता को पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दी. घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दोनों ने कत्ल की जो वजह बताई पुलिस भी सुनकर सन्न रह गई.
इसे भी पढ़ें- ….का दूध पिया है कभी? बीमार सिपाही से अश्लील SHO ने पूछी थी ये बात, अब SSP का चला हंटर, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग
बता दें कि पूरा मामला राजा तालाब थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक की दी पत्नी पत्नी थी और दोनों से उसके एक-एक बेटे थे. दोनों बेटों की पिता से उनके तीसरे अफेयर को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान गुस्से से लाल दोनों बेटे ने बैट से जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पिता का तीसरी महिला के साथ संबंध था. वह उसके लिए प्रॉपर्टी बेचने वाले थे. जिसको लेकर आए दिन घर में झगड़ा होता था. घटना के दिन भी संपत्ति बेचने को लेकर कहासुनी हुई. इस दौरान हम दोनों भाइयों ने मिलकर पिता पर बैट से हमला बोल दिया. उसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे.