वाराणसी. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में पति-पत्नी और एक साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना किया.
इसे भी पढ़ें- बहन की बेइज्जती का बदला: भाभी ने काटा देवर का प्राइवेट पार्ट, युवक की हालत गंभीर
बता दें कि घटना रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी पुलिस चौकी के पास उस वक्त घटी, जब बाइक सवार ने डंपर को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश की. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हुई और फिसल गई. बाइक से गिरकर तीनों डंपर के नीचे आ गए. डंपर के नीचे आने से तीनों की मौके पर ही जान चली गई. हादसा होता देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में दो युवकों की मौत
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर लिया. तीनों की लाश को पीएम के लिए भेज दिया. मृतकों में केवल युवक की पहचान की जा सकी है. युवक की पहचान ओमप्रकाश सिंह (31) के रूप में हुई है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें