वाराणसी. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और संतों के मामले में तमाम विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हैं. कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा को लगातार घेरने का काम कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में गऊ पूजन किया और गऊ हत्या के मामले में भाजपा पर करारा हमला बोला.
इसे भी पढ़ें- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर RSS का आया बयान, कहा- ‘शैतान और राक्षसी ताकतें ज्यादा देर तक चलती…’, बयान ने मचाई हलचल
आज वाराणसी के ईश्वरगंगी क्षेत्र में परम पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के समर्थन में गऊ पूजन किया. भाजपा सरकार में न गऊ हत्या बंद हो रही है, न ही शंकराचार्य की मर्यादा सुरक्षित है. देश के सबसे बड़े बीफ (गऊ मांस) एक्सपोर्ट में भाजपा से जुड़े लोग शामिल है और ऊपर से धर्म व सनातन का ढोंग किया जा रहा है. धर्म के नाम पर सत्ता चलाने वाले ही आज धर्म और संतों को बदनाम कर रहे हैं. कांग्रेस सनातन और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के सम्मान के साथ चट्टान की तरह खड़ी है.
इसे भी पढ़ें- नाम तो बदला, काम कब मिलेगा? कागजों में दौड़ रही ‘जी रामजी’ योजना, 64 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर पैसे डकार रहे अधिकारी, यही है जीरो टॉलरेंस की हकीकत!
संतों के साथ मारपीट का आरोप
मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु बड़ी संख्या में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे. जिसके कारण संगम पर गहमागहमी की स्थिति हो गई थी. इसी बीच ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी संगम पहुंचे थे, लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था. प्रशासन ने उनसे रथ से उतरकर पैदल जाने का आग्रह किया था. इस पर उनके भक्तों और पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया था. शंकराचार्य ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने संतों के साथ मारपीट की है. उन्होंने कहा कि जब प्रशासन ने हमें रोका तो अब सहयोग के लिए तैयार थे. जब हम वापस जाने लगे तो पुलिस ने संतों और भक्तों से मारपीट करन लगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


