वाराणसी. हाल ही में यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. हालांकि, एक सीट अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव होना बाकी है. जिसको लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है. सपा और भाजपा के बीच इस सीट पर जीत दर्ज करने की होड़ मची हुई है. ऐसे में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. साथ ही 2027 को विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी का प्लान बताया है.

इसे भी पढ़ें- ‘4 डंडे मारो और 2-4 दिन जेल में डालो इनको’…ये बात किसने कही थी DM साहब! मां-बेटी ने बताई कार्रवाई की पूरी सच्चाई

बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने इस सीट को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ‘हम मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. हमने पार्टी की सभी राज्य कार्यसमितियों को भंग कर दिया है और मैं वादा करता हूं कि हम 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें- शर्म आती है तुम लोगों को…नेत्रहीन बुजुर्ग का PM आवास रद्द करने पर भड़के BJP विधायक शलभ मणि, अधिकारी को लगाई लताड़, देखें VIDEO

उपचुनाव में किसके खाते में कितनी सीट

यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए के खाते में 7 सीटें आई हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में केवल 2 सीट ही गई. जिसके बाद अब 1 सीट पर उपचुनाव बचा है. ये सीट सपा और भाजपा के लिए बहुत ही जरूरी है.दोनों दल हर हाल में इस सीट पर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहते हैं.