वाराणसी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव वाराणसी दौरे पर पहुंचे. जहां अखिलेश यादव ने सपा सांसद अफजाल अंसारी के विवादित बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी. अखिलेश यादव ने कहा, जो विज्ञान को मानते हैं, न तो स्वर्ग होता और न ही नर्क. लंबे समय से हम ये सुनते आए हैं, इसलिए मान लेते हैं. हम वह हिंदू हैं, जो सभी धर्म का सम्मान करते हैं. साथ ही अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, देश-दुनिया को योगी सरकार महाकुंभ की तैयारी को दिखाना चाहती है, लेकिन कुंभ में जो भगदड़ हुई थी उसमें असल में कितने लोगों की जान गई और भगदड़ का कारण क्या था, यह नहीं बताना चाह रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘असल में कितने लोगों की जान गई’, महाकुंभ भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत के आंकड़े को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, जानिए क्या कहा?
अफजाल अंसारी ने कहा था कि लोगों की मान्यता है कि संगम में स्नान करके पाप धुल जाएगा. बैकुंठ जाने का रास्ता खुल जाएगा. ‘ऐसे में जो भीड़ देखने को मिल रही उससे लगता है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा. अफजाल अंसारी ने महाकुंभ में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर भी सरकार के आंकड़े पर सवाल खड़ा किया था. सपा सांसद ने कहा कि महाकुंभ में न जाने कितने लोगों की मौत हुई है. मौत का सही आंकड़ा अब तक पता नहीं चल पाया है, जो लोग वहां से लौटे वे वहां के हालतों की जानकारी दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- …तो रात में काम नहीं करती UP पुलिस! मारपीट और लूट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा युवक, रात का हवाला देकर खाकी ने वापस लौटाया, क्या ऐसे ही न्याय मिलेगा?
हालाकिं, अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में शादियाबाद थाने में दर्ज किया गया है. जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवप्रकाश सिंह ने इस मामले में अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. देवप्रकाश सिंह ने सपा सांसद के बयान को जनमानस की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है. इस संबंध में उसने शादियाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर अफजाल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें