वाराणसी. भाजपा नेता के बेटे की गुंडई देखने को मिली है. अपने दोस्तों के साथ मिलकर ड्यूटी पर तैनात चौकी प्रभारी की जमकर पिटाई की. पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा. चौकी प्रभारी ने एक दुकान में छिपकर खुद को बचाया. भाजपा नेता के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके दोनों दोस्त फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मस्त पढ़ाई हो रही है! कॉलेज में युवक की गर्लफ्रेंड और बहन के बीच मारपीट, एक-दूसरे के बाल खींचकर बरसाए थप्पड़, VIDEO वायरल
बता दें कि पूरा मामला चौक थाना क्षेत्र का है. 1 जनवरी की शाम मणिकर्णिका घाट पर भीड़ प्रबंधन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ब्रम्हनाल चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार त्रिपाठी ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान सतुआ बाबा आश्रम की गली में पर्यटकों की बहुत ज्यादा भीड़ हो गई थी. जिसे देखते हुए भीड़ को दूसरी तरफ पुलिसकर्मी डायवर्ट कर रहे थे. इसी दौरान बीजेपी पार्षद बृजेश श्रीवास्तव का बेटा हिमांशु श्रीवास्तव अपने 2 दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर पहुंचा और प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने के लिए बहस की.
इसे भी पढ़ें- गलती से भी न करें ऐसी गलती..! एक क्लिक और युवक के खाते से साफ हो गए थे 3.44 लाख रुपए, फिर 72 घंटे बाद पुलिस ने…
वहीं जब चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने जाने से रोका तो अपने पार्षद पिता का धौंस दिखाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. गाली देने का जब विरोध किया तो हिमांशु श्रीवास्तव ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद चौकी प्रभारी जान बचाकर मौके से भागे. चौकी प्रभारी को भागता देख लोगों के बीच भगदड़ मच गई. पुलिस ने मुख्य आऱोपी हिमांशु श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


