वाराणसी. वैसे तो पीएम मोदी मंच से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को खूब बुलंद करते हैं, लेकिन उनके ही लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में एक बेटी के साथ उनके ही पार्टी का नेता बलात्कार करने की धमक देता है. जब महिला इसका विरोध करती है तो भाजपा सरकार का सिस्टम उस पर जुल्म ढाता है. हालत ऐसी कि 40 दिन से रोशनी अपने बेटे के साथ गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर है. रोशनी ने वीडियो जारी कर झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कही है और मदद की गुहार लगाई है. रोशनी भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) की राष्ट्रीय सचिव हैं.

इसे भी पढ़ें- योगी जी…’खोखले दावों’ से नहीं चलता प्रदेश! बच्चों से भरी स्कूली वैन में 4 लोगों ने बरसाई गोलियां, ‘बाबाराज’ में बेलगाम गुंडों पर कब लगेगी लगाम?

बता दें कि इंडियन यूथ कांग्रेस ने (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा- वाराणसी की बेटी आज रो रही है. आखिर रोशनी कौशल का क्या गुनाह था? बलात्कार की धमकी देने वाले भाजपाई Saffron Rajesh Singh के खिलाफ आवाज़ उठाना? पिछले 40 दिनों से रोशनी का पति, भाई और 5 अन्य लोग सदस्य जेल में है, रोशनी के घर की कुर्की का आदेश दे दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘भैंस का आधार कार्ड लाइए’… FIR नहीं लिखी गई तो किसान ने SP से लगाई गुहार, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा…

आगे इंडियन यूथ कांग्रेस ने लिखा-रोशनी जैसवाल भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव है, उनका गुनाह सिर्फ इतना है कि 4 सालों तक सोशल मीडिया पर भद्दे-भद्दे कमेंट करने वाले वाराणसी निवासी राजेश सिंह के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई थी, जिसके बाद भाजपा नेताओं के आदेश पर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा लाद दिया गया और पिछले 40 दिनों से रोशनी अपने एक बच्चे के साथ गुमनामी की जिंदगी काट रही है.

बलात्कार की धमकी पर मारा एक झापड़

भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) की राष्ट्रीय सचिव ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा, मैं वही रोशनी कुशल जायसवाल हूं, जिसने 15 सितंबर के दिन बलात्कार की धमकी देने वाले Seffron Rajesh Sngh पर एक झापड़ लगाया था. इसके बाद मुझ पर कई धाराएं लगाईं जा चुकी है, जिसकी वजह से मै 40 दिन से फरार हूं. मेरे पति, मेरा भाई और 5 लोग जेल में हैं.

घर वालों से कहिएगा कि हाथ में चूड़ी पहनकर बैठें

आगे रोशनी ने कहा, इधर कोर्ट से एक झापड़ मारने के लिए घर की कुर्की करने का आदेश दे दिया गया. क्या अपनी आबरू बचाने के लिए बलात्कार की धमकी देने वाले को एक झापड़ मारना इतना गलत हो गया था कि मेरे परिवार को तहस-नहस कर दिया गया. क्या एक झापड़ मारना इतनी बड़ी गलती हो गई थी. मैं हर महिला से हाथ जोड़ के निवेदन करना चाहती हूं की आप अगर बलात्कार की धमकी झेल रहीं हैं तो आवाज़ मत उठाइएगा. पति और घर वालों से कहिएगा कि हाथ में चूड़ी पहनकर बैठ जाएंगे आवाज उठाएंगे तो जेल जाना पड़ेगा.