वाराणसी. यूपी में भाजपा सरकार बेहतर कानून व्यवस्था के लाख दावे करती है, लेकिन ये दावे कागजों और बयानों तक ही सीमित नजर आते हैं. यही वजह है कि गुंडे-बदमाश बिना डरे बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां कुछ बदमाशों ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को गोली मारकर गहने छीन लिए. उसके बाद मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब मेरी पत्नी को खोज दीजिए’! बेटी की होने वाली थी शादी, उससे पहले आशिक के साथ नौ दो ग्यारह हुई 45 साल की मां, अब…

बता दें कि रविवार को सुबह 4 बजे मुंबई से गहना लेकर लौटे सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी को लेने के लिए उनका बेटा आर्यन स्टेशन पहुंचा था. इस दौरान कमच्छा के पास कुछ बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी और गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- 1 सेकेंड में खाक हुई खुशियांः शादी की तैयारी के बीच युवक, मंगतेर और उसकी सहेली निकले घूमने, फिर रास्ते में उनके साथ जो हुआ…

वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. वहीं कितने का समान लूटा गया है ये स्पष्ट नहीं है. पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.