वाराणसी. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी का यूपी से पुराना नाता है. मिर्जापुर के मझवां ब्लॉक के अनंतपुर गांव के रहने वाले आतिशी के पति का पूरा परिवार लंबे समय से काशी के लंका क्षेत्र में रहता है. प्रवीण सिंह समाज सेवा से जुड़े हैं. प्रवीण सिंह ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग और आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने के बाद सोशल वर्क के क्षेत्र में जुड़ गए.
इसे भी पढ़ें- यूपी के इन 10 जिलों में लाखों लोगों ने ली बीजेपी की मेंबरशिपर, जानिए किस जिले में जुड़े कितने लोग…
बता दें कि सामाजिक कार्यों के दौरान प्रवीण से उनकी मुलाकात हुई और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली. आतिशी की शादी 2006 में काशी में प्रवीण सिंह से हुई थी. राजनीति में आने से पहले आतिशी का काशी स्थायी ठिकाना हुआ करता था. वे अपने ससुराल में रहा करती थीं.
इसे भी पढ़ें- मर गई मानवताः असामाजिक तत्वों ने सो रही साध्वी को जिंदा जलाया, फिर इस हाल में इलाके के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
आतिशी सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ीं, फिर ऑक्सफोर्ड गईं. आतिशी अपने पति प्रवीण के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहीं. दोनों लोगों ने सामाजिक कार्यों के साथ ग्रामीण अंचल के उत्थान, कृषि विकास और सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने के मकसद से मिलकर काम किया. आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों से शिक्षा हासिल करने के बाद समाज कार्य में जुटे आतिशी के पति प्रवीण ने खुद को पूरी तरह इसी में समर्पित कर दिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक