वाराणसी. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र और बहू की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- खुशियों के बीच मौत का तांडवः बारातियों को बचाने के चक्कर में जा भिड़ी 2 कार, 2 की उखड़ी सांसें, 10 घायल
बता दें कि घटना कैंट थाने के अर्दली बाजार चौकी की बताई जा रही है. जहां प्रीति जायसवाल नाम की महिला नहाने के बाद लोहे की तार में कपड़ा फैला रही थी. इस बीच बिजली का तार लोहे की तार से टच हो गया. जिससे वह चिल्लाने लगी. जिसके बाद पति सोनू जायसवाल भी मौके पर पहुंचा और करंट की चपेट में आई बीवी को बचाने की कोशिश करने लगा. बचाने के चक्कर में वह भी करंट की चपेट में आ गया.
इसे भी पढ़ें- ‘जंग’ छिड़ने वाली है! आपात स्थिति से निपटने की हो रही तैयारी, मॉकड्रिल से पहले राजधानी में किया गया ये परीक्षण
उसके बाद सोनू के पिता भी बेटे-बहू को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और करंट की चपेट में आ गए. इस दौरान तीनों की मौत हो गई. घटना के वक्त सोनू की दोनों बेटियां स्कूल गई हुई थी. घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें