वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बॉयफ्रेंड बदलने की चाहत में गर्लफ्रेंड सरस्वती ने खूनी खेल खेल दिया. नए बॉयफ्रेंड राजकुमार निवासी चंदौली से अपने पुराने बॉयफ्रेंड दिलजीत की हत्या करा दी. अब कातिल राजकुमार व सरस्वती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ब्रेकअप को तैयार नहीं था पुराना बॉयफ्रेंड

गिरफ्तार प्रेमी-प्रेमिका ने बताया कि राजकुमार के साथ सरस्वती के अफेयर में आने के बाद दिलजीत से सरस्वती संबंध खत्म करना चाहती थी, लेकिन दिलजीत ऐसा होने नहीं दे रहा था. राजकुमार की वजह से सरस्वती ने अपने प्रेमी दिलजीत से ब्रेकअप कर लिया था, लेकिन दिलजीत अपने पहले प्यार को छोड़ना नहीं चाहता था.

गर्लफ्रेंड ने नए आशिक संग मिलकर की हत्या

यही वजह थी कि उस शातिर लड़की ने अपने नए आशिक राजकुमार के साथ मिलकर दिलजीत को रास्ते से हटाने की साजिश रची और एक महीने पहले से प्लान भी बनाना शुरू कर दिया था. फिर होली के दिन वारदात को धोखे से वारदात को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें: 8 बच्चों की मां ने पकड़ी 30 साल के युवक से निकाह की जिद, पति को भी छोड़ा, लड़का बोला- मैं तो टाइम पास कर रहा था, क्या पता था गले पड़ जाएगी

बॉयफ्रेंड के सीने में मारी दो गोली

होली के दिन होली खेलने के बहाने से दिलजीत को सरस्वती ने बुलाया था. घटनास्थल पर पहले से मौजूद सरस्वती का नया प्रेमी राजकुमार जो कि हेलमेट पहने हुए था, उसने दिलजीत के सीने में गोली मार दी और फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों को चंदौली से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें: ‘सौरभ तो ब्लाइंड लव करता था, हमारी लड़की ही बदतमीज निकली…’ मुस्कान की मां बोलीं- उसे फांसी हो