वाराणसी. ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाने की मरम्मत, मुस्लिम नमाजियों को तहखाने की छत पर जाने से रोक लगाने के मामले में आज जिला जज कोर्ट में सुनवाई होगी. केस में याचिका दायर करने वाले हिंदू पक्ष की ओर से वकील दलील रखेंगे. ऐसे में सबकी निगाहें बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- ‘रेपिस्टों’ की रिहाईः IIT-BHU छात्रा से गैंगरेप मामले के 2 आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत, 1 की याचिका खारिज

बता दें कि जिला एवं सत्र न्यायालय में श्रृंगार गौरी के दर्शन-पूजन के मुख्य केस समेत ज्ञानवापी से जुड़े 7 केस पर सुने जाएंगे. नए जिला जज के आने के बाद अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है, इसके लिए वकीलों ने पूरी तैयारी की है. इसमें 5 महिला वादी ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देवताओं की पूजा की मांग कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें- जिस्म का सौदाः स्पा सेंटर में चल रहा था हवस का खेल, आपत्तिजनक हाल में मिली 13 लड़कियां और 7 लड़के, विदेशी लड़की…

रेखा पाठक, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और सीता साहू की तरफ से जिला जज की अदालत में आवेदन देकर वर्ष 1991 के लॉर्ड विश्वेश्वर मूल वाद को स्थानान्तरित कर श्रृंगार गौरी मूल वाद के साथ न्यायहित में एक साथ सुनवाई किए जाने का आग्रह किया गया है.