वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के एक होटल में पुलिस ने देर रात छापा मारा, जहां विदेशी युवतियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस को देखते ही कुछ रशियन युवतियों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने दरवाजे का ताला तोड़ा तो पता चला कि युवतियां खिड़की से भाग निकलीं।

चार युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा

तलाशी के दौरान पुलिस ने अन्य कमरों से चार युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पूछताछ में पुलिस ने उनसे आने-जाने के साधनों, ट्रेन रिजर्वेशन और अन्य विवरणों को लेकर सवाल किए। पुलिस की पूछताछ का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार युवतियों की तलाश की जा रही है।

READ MORE: शिक्षक निकला मजनू! किया ऐसा कांड कि खंभे से बांधकर की गई पिटाई, वीडियो वायरल