वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने वसंता कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मुहर्रम और सावन को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुहर्रम का हर जुलूस उत्पात, आगजनी और तोड़फोड़ का कारण बनता था. दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा चल रही है, जो एकता का अद्भुत संगम है. मुहर्रम के दौरान ऊंचे ताजिये की वजह से दुर्घटना हुई थी, जिसका लोगों ने काफी विरोध किया था. जिस पर मैंने पुलिस से कहा, लाठी मार के बाहर करो इनको, क्योंकि ये लातों के भूत हैं. बातों से नहीं मानेंगे.

इसे भी पढ़ें- UP में कानून खाक छानने को है! पुलिस के सामने हिंदू रक्षा दल के लोगों की ‘गुंडई’, KFC में जमकर काटा बवाल, कर्मचारियों को धमकाते हुए किया ये काम…

कांवड़ यात्रियों को किया जाता है बदनाम

सीएम योगी ने कहा, शांति के साथ कांवड़ यात्रा निकल रही है. कांवड़ यात्रियों को बदनाम किया जाता है. कांवड़ यात्रियों को उपद्रवी कहा जाता है. उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी नाम से ID बन रही है. कांवड़ यात्रियों को बदनाम किया जाता है. ऐसे लोगों से सतर्क रहिए, इन्हें चिन्हित करें.

इसे भी पढ़ें- ‘शर्मनाक! भाजपा सरकार में खाद मांगने पर मिलती हैं लाठियां’…अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, BJP को किसान विरोधी बताते हुए कही ये बात…

आगे सीएम योगी ने ये भी कहा कि कांवड़ यात्री भक्ति भावना से चलते हैं. कई सौ किलोमीटर कावंड़ को कंधे पर लेकर चले जाते हैं. हर-हर बम बोलते हुए, लेकिन उनका भी मीडिया ट्रायल होता है. उन्हें उपद्रवी आतंकवादी तक बोला जाता है.