वाराणसी. जिले से दिल दहलान देने वाला सामने आया है. दो दिन से भूखी महिला ने पड़ोसी से आटा मांगा तो ससुराल वालों ने उसे चरित्रहीन कहर पीटा. जिससे आहत होकर उसने दो बच्चों के साथ महाकाल एक्सप्रेस सामने कूदकर जान दे दी.

घटना चौखंड़ी स्टेशन की है. दरअसल, जंसा थाना क्षेत्र के भदया निवासी मीनू की सात पहले हरसोस गांव के विकास पटेल के साथ हुई थी. मीनू के दो बेटे थे. विकास सूरत में रहकर मजदूरी करता है. वह पत्नी पर शक करता था और अक्सर कॉल पर उसे परेशान करता था.

इसे भी पढ़ें- होटल में मौत को न्योता: गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे आशिक ने खुद को किया आग के हवाले, फिर जो हुआ…

इसके अलावा ससुराल के अन्य लोग भी बहू को परेशान करते थे. मंगलवार की सुबह सास, ससुर और जेठानी ने मीनू को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया था. इससे परेशान होकर उसने जंसा थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे घर भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से 3 की मौत, चौखंडी रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा

लेकिन उसके कमरे में ससुराल वालों ने ताला जड़ दिया और घर में घुसने नहीं दिया. उसने पति को इस बार बताया, लेकिन वह मदद करने से इनकार कर दिया. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों से ससुराल पक्ष ने गाली-गलौज कर भगा दिया. इसके बाद मीनू अपने दो बच्चों साथ रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन के आगे कदूकर जान दे दी.

इसे भी पढ़ें- UP में हर तरफ दहशत का माहौल! दिनदहाड़े किसान नेता, उसके भाई और बेटे की हत्या, अखिलेश ने सकार से पूछा- क्या यही सत्ता के वो सांठी-गांठी लोग हैं जिनका जिक्र…

मां और दोनों बच्चों का क्षत-विक्षत शव देख कर लोगों की रूह कांप उठी. इस पूरे मामले में जंसा थाना पुलिस ने मृतिका के भाई के तहरीर पर सास सुदामा देवी, ससुर लोदी पटेल, जेठानी रेशमा और पति विकास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.