वाराणसी. मेरे बैग में बम है… यात्री के चिल्लाते ही लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद तत्काल यात्रियों क्रू मेंबर ने विमान से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मामले की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ और अन्य जवान मौके पर पहुंचे और यात्री की तलाश ली. इस दौरान जवानों को बम नहीं मिला. उसके बाद यात्री को अफवाह फैलाने के आऱोप में हिरासत में ले लिया गया.
इसे भी पढ़ें- ‘जो करप्ट और भ्रष्टाचारी हैं वो CM आवास जा रहे’, योगी सरकार पर अखिलेश यादव का तीखा हमला, लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि कनाडा के यात्री ने बैंगलोर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बैठा और फिर चिल्लाते हुए कहा कि मेरे बैग में बम है. बम होने की जानकारी मिलने के बाद क्रू मेंबर ने बम होने की सूचना विमान के पायलट को दी. जिसके बाद पायलट ने एटीसी को देते हुए विमान को रनवे में लाया. उसके बाद तत्काल सभी यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया और फिर यात्री के बैग और विमान की घंटों तलाशी ली गई, लेकिन तलाशी में बम नहीं मिला. जिसके बाद यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
इसे भी पढ़ें- ‘हैलो मैं SP बोल रहा हूं, आप मनी लॉड्रिंग कर रहे’, बुजुर्ग दंपति को ठग ने किया डिजिटल अरेस्ट, फिर ऐसे ऐंठ लिए 44 लाख
वहीं पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि यात्री शराब के नशे में मिला है. शराब के नशे में यात्री ने बम होने की अफवाह फैलाई थी. हालांकि, उससे पूछताछ की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें