वाराणसी. पीएम मोदी से मिलने जा रहे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मैदागिन कांग्रेस कार्यालय में ही रोका दिया है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पदाधिकारी अपनी कई मांगों को लेकर पीएम मोदी से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया.

इसे भी पढ़ें- खैर सीट में खेला ! मुंह ताकते रह गए कांग्रेस के पुराने नेता, हाल ही में ‘हाथ’ थामने वाली नेत्री ने खरीदा नामांकन

बता दें कि कांग्रेस के पदाधिकारियों की मांग है कि काशी विश्वनात में प्रसाद बनाने वाली महिलाओं का रोजगार वापस किया जाए. साथ ही काशी विश्वनाथ विश्वविद्यालय में पीड़िता को न्याय दिलाने वाले छात्र-छात्राओं का निलंबन वापस लिया जाए. इसके अलावा प्रदेश में अधिवक्ता पोट्रेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग है.

इसे भी पढ़ें- UP में होगी शराबबंदी! योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, जानिए आखिर क्यों कही ये बात…

 दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं. जहां पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 6611 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं. इसके पहले बनारस में पीएम मोदी का यह कार्यक्रम खिलाड़ियों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन फेस के स्पोर्ट्स इंडोर और आउटडोर स्टेडियम के सेकंड और थर्ड फेज का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस बड़े उपहार को लेकर बनारस के खिलाड़ी उत्साहित हैं.