वाराणसी. प्रदेश में एक बार फिर पोस्टर वार की शुरुआत होती दिखाई दे रही है. सपा कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगवाया है. जिसको लेकर विवाद बढ़ सकता है. पोस्टर में सपा नेता अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दर्शाया गया है. साथ ही कार्टून के रूप में पीएम मोदी को भी दर्शाया गया है, जिसमें उन्हें भ्रष्टाचारी मामा बताया है.
इसे भी पढ़ें- यहां ये चल क्या रहा है! भाजपा नेत्री शादीशुदा युवक से लड़ा रही थी इश्क, तभी प्रेमी की पत्नी पहुंची और फिर जो हुआ… देखें VIDEO
बता दें कि वाराणसी के सड़क पर सपा नेता ने जो पोस्टर लगाया है, उसमें अखिलेश यादव श्रीकृष्ण का रूप और खुद को सुदामा बताया है. अखिलेश यादव के हाथ में सुदर्शन चक्र भी है. पोस्टर सपा महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने लगवाया है. जिसमें उन्होंने लिखवाया है कि गाय, गंगा..गीता के ढोंगी हिमायती चले है गौशाला, गोबर और गाय पर बात करने!
इसे भी पढ़ें- ये क्या मजाक है! 15 हजार की सैलरी पाने वाले को IT का 34 करोड़ का नोटिस, जानिए इसके पीछे का पूरा खेल…
आगे पोस्टर में सपा नेता ने लिखवाया है कि यदुकुल के वशंज भगवान श्री कृष्णरूपी गोवर्धनधारी व सुदर्शन चक्रधारी श्री अखिलेश य़ादव जी करेंगे कलयुग के भ्रष्टाचारी मामा का अंत.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें