वाराणसी. यूपी के अलग-अलग इलाकों में भेड़िए का आतंक देखने को मिल रहा है. वाराणसी में भी भेड़िए ने लोगों पर हमला किया. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पीट-पीटकर भेड़िए को जान से मार दिया. जिसको लेकर इलाके में खूब चर्चा हो रही है.
इसे भी पढ़ें- जीत की रेस में ‘साइकिल’ की चालः उपचुनाव में इन प्रत्याशियों पर दांव लगाएगी SP? चुनावी प्रबंधन में भाजपा से निकली आगे!
बता दें कि यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है. अब तक भेड़ियों के हमलों में 10 लोगों की जान जा चुकी है और 45 से 50 लोग घायल हो चुके हैं. वन विभाग लगातार इन भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है और अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा भी जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ की फैक्ट्री में 3 जिंदगी खत्म: डीजल टैंक में उतरे 3 श्रमिकों की चली गई जान, जानिए आखिर अंदर क्या हुआ था ऐसा…
हालांकि, इनमें से सबसे खतरनाक और झुंड का सरदार, जिसे ‘लंगड़ा भेड़िया’ कहा जा रहा है, अभी तक वन विभाग की पकड़ से बाहर है. गुरुवार की सुबह इस लंगड़े भेड़िए की गतिविधि ड्रोन कैमरे में कैद हुई थी. महसी के सिकंदरपुर इलाके में भेड़िये को देखा गया था.
बहराइच में कहां किसकी मौत
10 मार्च को मिश्रनपुरवा निवासी सायरा (03) की मौत
23 मार्च को नयापुरवा निवासी छोटू (02) की मौत
17 जुलाई को मक्कापुरवा निवासी अख्तर रजा (डेढ़ वर्ष) की मौत
27 जुलाई को नकवा निवासी प्रतिभा (2) की मौत
3 अगस्त को कोलैला निवासी किशन (07) की मौत
18 अगस्त को सिंगिया नसीरपुर निवासी संध्या (04) की मौत
22 अगस्त को भटौली गांव निवासी खुशबू (04) की मौत
25 अगस्त को कुम्हारनपुरवा निवासी रीता देवी (52) की मौत
26 अगस्त को दिवानपुरवा निवासी अयांश (05)
1 सितंबर को नववन गरेठी निवासी अंजली (02) की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक