वाराणसी. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पुजारी ने मां काली की भक्ति में अपना गला काट लिया. जिसके बाद पुजारी की पत्नी तत्काल अस्पताल लेकर पहुंची. डॉक्टरों ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- वाह! क्या विकास हो रहा UP का… प्रदेश के एजुकेशन सिस्टम का बंटाधार, 7.84 लाख बच्चे पढ़ाई से कोसो दूर, डबल इंजन सरकार में ऐसे होगा ‘सबका साथ, सबका विकास’?

बता दें कि पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गाय घाट इलाके का है. जहां एक पुजारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. वह मां काली का बहुत बड़ा भक्त था. मां काली के साक्षात दर्शन पाने के लिए साधना कर रहा था. जब से 24 घंटे बाद भी साक्षात दर्शन नहीं मिले तो हताश होकर अपना गला काट लिया. वहीं जब पुजारी के पत्नी ने लहूलुहान देखा तो तत्काल अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- 1 VIDEO, 40 पेज का सुसाइड नोट और जिंदगी खत्मः पत्नी की प्रताड़ना, भ्रष्ट सिस्टम और रिश्वतखोर जज है AI इंजीनियर की मौत की वजह! जानिए दिल दहला देने वाली ‘डेथ स्टोरी’…

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि पुजारी धार्मिक आस्था से प्रभावित था और उसने मां काली के दर्शन के लिए गहन साधना की थी. साक्षात दर्शन नहीं मिलने के कारण आत्मघाती कदम उठाया है. सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है.