लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने विकास के तमाम दावों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि चुनाव वाले सभी राज्यों में बेरोजगारी बढ़ी है. सरकार के कामकाज के तौर-तरीके पर सवाल उठाते हुए भाजपा सांसद ने कहा है कि लोगों को लुभाने वाले लोकप्रिय मुद्दों की बजाय रोजगार के सृजन को प्रोत्साहित करने पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है.
वरुण गांधी ने ‘युवा और बेरोजगार’ शीर्षक से एक अंग्रेजी अखबार में लिखे अपने लेख को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है , “विकास की तमाम बातों के बावजूद आंकड़े बताते हैं कि सभी चुनावी राज्यों में बेरोजगारी बढ़ी है. राजनीतिक लोकलुभानवाद की बजाय, हमें तत्काल रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.” वरुण गांधी ने आंकड़ों के जरिए देश में बढ़ रही बेरोजगारी पर चिंता जाहिर करते हुए अपने लेख में लिखा है , “हमारे नीति निर्माताओं ने भले ही लोगों को लुभाने की कला में महारत हासिल कर ली हो लेकिन क्या उन्होंने रोजगार सृजन के लिए काम किया है.”
Despite all the talk of development, statistics show that unemployment has grown in all poll-bound states. Instead of political populism, we need to urgently focus on incentivising job creation.
My article in The Indian Express today. https://t.co/Egz7NyM0kY pic.twitter.com/sqSkv9TqO8
— Varun Gandhi (@varungandhi80) January 20, 2022
बेरोजगारी और नीति निर्माताओं के लोगों को लुभाने की कला पर भाजपा सांसद वरुण गांधी द्वारा उठाए गए सवालों के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे है, क्योंकि इस समय केंद्र में भाजपा की सरकार है और जिन 5 राज्यों में विधान सभा का चुनाव होने जा रहा है उसमें से 4 राज्यों – उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा सत्ता में है. इन्ही 4 में से 1 राज्य उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोक सभा सीट से वरुण गांधी भाजपा के सांसद है.