उन्नाव. देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान कई जगहों से पुलिस की गुंडागर्दी सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक सब्जी बेचने वाले युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजन और गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा होने के बाद तीन पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

सब्जी बेचने वाले युवक के घरवालों के साथ गुस्साए लोग पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाते हुए शव लेकर सड़क उतर आए और सड़क पर जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोग परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी के अलावा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी शशिशेखर सिंह ने बांगरमऊ थाने के दो सिपाहियों और एक होमगार्ड के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके उन्हें सस्पेंड कर दिया. पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद परिजनों ने जाम खोला.

इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : CM के ओएसडी ने जेलर को किया फोन!, STF ने किया गिरफ्तार, सुनिए बातचीत का ऑडियो

बांगरमऊ के भटपुरी का फैसल एक पेड़ के नीचे सब्जी की दुकान लगाता था. कर्फ्यू के दौरान सब्जी बेच रहा था, तभी कोतवाली के दो सिपाही बाइक से पहुंचे और उसे कर्फ्यू का हवाला देकर दुकान समटने को कहा. इस पर फैसल से नोकझोंक हो गई. बताया जाता है कि पुलिस कर्मियों ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी और बाइक पर बैठाकर कोतवाली ले आए. तब कोतवाली लाते समय ही फैसल की तबीयत खराब हो गई. एक दिन पहले से बुखार आ रहा था. बाइक पर बैठने पर चक्कर आ गया और कोतवाली पहुंचते ही बाइक से गिर गया. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने हार्टअटैक बताया. बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कराया जा रहा था कि उसकी मौत हो गई.

Read more – Cyclone Tauktae Updates: Specialized Diving Team from INS Makar and INS Tarasa To Augment SAR Operations