लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अवैध ई-रिक्शा और ऑटो वालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। परिवहन आयुक्त ने इस संबंध में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और समस्त पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाने की बात कही है। योगी के आदेश के बाद परिवहन विभाग तैयारी में जुट गया है।
टेंपो, ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन करें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ टेंपो, ई-रिक्शा चालकों का वेरीफिकेशन किया जाए। इस बात का ध्यान रखे कि कोई भी नाबालिग प्रदेश में ऑटो और ई-रिक्शा वाहन न चलाएं। ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करे और किरायेदारों का वेरीफिकेशन किया जाए। इस पूरी कार्रवाई में जनपदों में गठित टास्क फोर्स के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए।
READ MORE : असामाजिक तत्वों ने तोड़ी डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, ग्रामीणों का फूट पड़ा गुस्सा, फिर…
परिवहन आयुक्त ने लिखा पत्र
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने यूपी के सभी जिलाधिकारियों, एसएसपी/एसपी और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि सीएम योगी के निर्देशानुसार अपंजीकृत-अवैध ई-रिक्शा व ऑटो और चालकों के खिलाफ विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाएं। इस दौरान आपराधिक प्रवृत्ति के चालकों को चिह्नित करें और नाबालिगों को वाहन न चलाने पर भी फोकस किया जाए। परिवहन आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था व राजस्व के दृष्टिगत अपर परिवहन आयुक्त समेत जनपदों के आरटीओ व एआरटीओ को कड़ा निर्देश दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें