लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के अभद्र भाषा पर पशु चिकित्सक भड़क गए हैं. सांसद के विरोध में जिला पशु चिकित्सलय पर वेटनरी डॉक्टर जुट गए हैं. चिकित्सक हाथ में काला फीता बांधकर विरोध जता रहे हैं. डाक्टरों की मांग है कि मेनका गांधी माफी मांगे.
पशु चिकित्सक से फोन पर अभद्रता किए जाने का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद मेनका गांधी के खिलाफ विरोध में वेटनरी डॉक्टर उतर गए हैं. वेटनरी डॉक्टरों के संगठन ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिट्ठी लिख मदद तक मांगी है. इसमें गांधी पर पशु चिकित्सकों को धमकाने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं.
इसके विरोध में डॉक्टर ट्विटर पर भी #मेनकागांधीमाफीमांगे हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में वह कुत्ते का इलाज करने वाले एक पशु चिकित्सक पर भड़क रही हैं और साथ में कई अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें – बड़ा खुलासा : मेडिकल स्टोर में पड़ा रेड, दो करोड़ की नकली दवा जब्त
ऑडियो के मुताबिक, मेनका इसमें सीतापुर के एक वेटनरी डॉक्टर से बात कर रही हैं, जिसके पास 6 महीने का अनुभव है. वह, डॉक्टर को लाइसेंस वापस लेने तक की धमकी दे रही हैं. इसके अलावा वह डॉक्टर से यह भी पूछ रही हैं कि उनके घर में कोई पढ़ा-लिखा भी है या नहीं. इसको लेकर वेटनरी डॉक्टरों में भारी आक्रोश है.
Read more – 50,848 Coronavirus Cases recorded; 40 Delta Plus Variant cases Detected
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक