उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. यूपी की कानपुर देहात पुलिस ने शनिवार को एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने ATM से कैश निकालने वाले लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. यह हम नहीं बल्कि एटीएम से कैश निकालने आए एक शख्स के साथ हुई वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने भले ही इस मामले का खुलासा करते हुए अपनी पीठ थपथपा ली है, लेकिन देशभर के एटीएम से पैसे निकालने वालों के लिए यह एक चेतावनी भी होगी. क्योंकि जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उन्होंने एक बात जरूर साबित कर दी है कि एटीएम से कैश निकालना किसी भी कीमत पर सुरक्षित नहीं रहा है.
कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM में एक सख्स आता है. वह अपने एटीएम से 500 रुपए का कैश विड्रॉल कर इस बात की तस्दीक करता है कि इस एटीएम में कैश है या नहीं. जैसे ही एटीएम से कैश निकलता है तो कैश ट्रे का फ्लैप बंद हो इससे पहले यह सख्स कैश निकलने वाली जगह पर एक लोहे की रॉड डालकर एटीएम से बाहर निकल जाता है. थोड़ी ही देर में दूसरा व्यक्ति जो अपने एटीएम कार्ड को मशीन में डालकर कैश निकालने की कोसिस करता है, उसे कैश तो नहीं मिलते, लेकिन उसके खाते से रकम डेबिड हो जाती है. दो बार प्रयाश के बाद भी जब उसे रकम नहीं मिलती है तो वह टेक्निकल फॉल्ट समझ कर एटीएम मशीन से बाहर चला जाता है.
इतने में बाहर बैठे शातिर चोर वापस ATM में आते है, जिनमें से एक सख्स एटीएम के गेट पर खड़ा हो जाता है, ताकि कोई और सख्स एटीएम के भीतर न जाए और एक सख्स एटीएम से उस लोहे की रॉड को निकालने के बाद उंगली से एटीएम से रुपयों को बाहर निकालने वाली कैश ट्रे में लगी गरारी को घुमाता है. जिसके बाद एटीएम से रुपए गिरते है तो बाहर खड़ा सख्स जल्दी से अंदर आता है और जमीन पड़े 500 के नोट को उठाकर एक बार फिर बाहर चला जाता है. फिर दुबारा एटीएम मशीन के पास खड़ा ये सख्स कैश ट्रे की गरारी को उंगली से घुमाता है. जिसके बाद फिर कैश बाहर आता है, जिसे खुद यह सख्स अपनी जेब में डाल लेता है.
इसे भी पढ़ें – अंतरराज्यीय फ्रॉड गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 87 एटीएम कार्ड व स्वैप मशीन के साथ कार बरामद
गनीमत यह थी कि जिस सख्स की यह रकम थी उसने महज 1000 रुपए ही विड्रॉल किए थे, वरना वह एक बड़ी ठगी का शिकार हो जाता. हालांकि बैंक में पहुंची शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया और जांच भी शुरू कर दी. जांच करने पर पता चला कि जिन लोगों ने एटीएम से रकम निकाली थी, उन्होंने पहले अपने एटीएम से कैश निकाला था. जिससे इन शातिर चोरों का पता पुलिस को चल गया और पुलिस ने इन दोनों चोरों को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया.
Read more – India Receives Its First COVID-19 Vaccine for Children above 12 Years
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक