श्रावस्ती. उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को वहां की शिक्षिका ने स्कूल के कमरे में बंधक बना लिया. करीब घंटे भर के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को कमरे से बाहर निकलने दिया. यह मामला प्रदेश भर में सुर्खियां बन गया है.

जानकारी के मुताबिक श्रीवस्ती जिले के गिलौला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धुसवा में जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षिका पर रौब झाड़ना भारी पड़ गया. शिक्षका ने पति के साथ मिलकर खंड को कमरे में करीब एक घंटे तक BEO को बंधक बनाए रखा. इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षका के आगे हाथ जोड़ते भी नजर आए.

https://www.youtube.com/watch?v=d-e4oJYJTY0

बता दें प्राथमिक विद्यालय धुसवा में गुरुवार की सुबह खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार राणा निरीक्षण करने गए थे. उनके पहुंचने पर प्रधान शिक्षिका शीला कुमारी स्कूल में मौजूद नहीं थीं. इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने फोन कर समय से स्कूल न पहुंचने का कारण पूछते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया. खंड शिक्षा अधिकारी की फटकार के चलते पति के साथ बाइक से स्कूल आ रही शिक्षका हड़बड़ाहट में गिर गई. इससे दोनों घायल हो गए. शिक्षिका का मोबाइल फोन भी खराब हो गया. पति के साथ स्कूल पहुंची शिक्षिक से देरी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने फिर नाराजगी जताई.

इसे भी पढ़ें – राजधानी के इस अस्पताल में संदिग्ध हालत में युवती की मौत, रेप के बाद हत्या का आरोप

इस पर प्रधान शिक्षका और उनके पति खंड शिक्षा अधिकारी पर विफर पड़े और उन्हें कमरे में बंद कर इलाज कराने के लिए चले गए. लगभग एक घंटे के बाद वापस लौटने पर खंड शिक्षा अधिकारी को कमरे से बाहर निकाला. खंड शिक्षा अधिकारी अपने चार पहिया वाहन में सवार होकर वहां से निकलने लगे तो स्थानीय ग्रामीणों के साथ शिक्षिका और उसके पति ने जबरन वाहन को रोक लिया. खंड शिक्षा अधिकारी को को कुर्सी पर बिठाकर शिक्षिका टूटी मोबाइल का पैसा मांगने लगी. इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षिका के सामने हाथ जोड़ते नजर आए.

Read more – 39,097 Fresh Infections Reported; Children Can Get Immunized in September, says AIIMS Chief