लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन के परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा है. दहेज प्रताड़ना का यह आरोप आशुतोष टंडन के भाई की पुत्रवधु (बहू) ने लगाए हैं. दिशा का दावा है कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. दिशा ने पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद गुहार लगाई है.
मंत्री आशुतोष टंडन की बहू दिशा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर कहा कि ‘मैं दिशा टंडन, पौत्र-वधू लालजी टंडन, को कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के परिवार द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. मेरा मुकदमा नहीं दर्ज हो पा रहा है. वीडियो में दिशा ने कहा कि इसकी शिकायत मैंने कई जगह कराने की कोशिश की, लेकिन आशुतोष टंडन के पद पर होने के कारण मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई. दिशा ने शनिवार को देर शाम यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल के जरिए पोस्ट किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.
मा.मोदी जी मा.योगी जी मुझ अबला की पुकार सुने
कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन व उनका पूरा परिवार दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित कर रहा है। मेरा मुकदमा नहीं दर्ज हो पा रहा है।.@PMOIndia @myogiadityanath @sengarlive @AbpGanga @AmitShah @rajnathsingh @sunilbansalbjp @JPNadda @lkopolice pic.twitter.com/q9J8t7GOQ7— Disha Tandon (@DishaTandon6) January 1, 2022
इसे भी पढ़ें – भाजपाई मानसिकता नारी-विरोधी, घर-परिवारवाले ही समझते हैं परिवार के मान का अर्थ – अखिलेश
दिशा टंडन ने आशुतोष टंडन के परिवार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, गंदी गालियां देने और मारने-पीटने का आरोप लगाया है. अपने ट्विट में उन्होंने लिखा है कि ‘मुझे बाबा के निधन के दो महीने बाद ही घर से निकाल दिया गया और मुझे मायके जाने के लिए कहा गया. उसके पहले मुझे बहुत प्रताड़ित किया गया. आयुष ने मुझे मारा और मेरा हाथ तोड़ दिया. इस ट्वीट में दिशा ने पीएमओ इंडिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल और लखनऊ पुलिस को टैग किया है.
Read also – FIR Against ‘Bulli Bai’ Over Doctored Photos Of Women
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक