एक गांव में बाघ आबादी के बीचों-बीच एक घर की छत पर आराम फरमाते हुए दिखा. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. टाइगर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. टाइगर की दहाड़ से गांव में खौफ का माहौल है. किसान के घर की छत पर आराम करते हुए बाघ का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

उत्तर प्रदेश के एटा के कोतवाली देहात के नगला संभल गांव में बाघ घूम रहा है. ग्रामीणों के अनुसार यहां रविवार की सुबह 4 बजे एक किसान के घर की छत पर टाइगर बैठा हुआ दिखा. बाघ दिखने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. टाइगर के होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. गांव के लोग तुरशनपाल के घर के आस-पास पहुंच गए और बहुत से आसपास की छतों पर चढ़कर टाइगर को देखने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर इलाके के सीओ पुलिस बल के साथ पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें – Video: अचानक सामने आया टाइगर, बाइक छोड़ पेड़ पर चढ़ा युवक, वीडियो वायरल, इधर फेंसिंग तार में फंसने से तेंदुए की मौत, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखे दो बाघ

गांव के लोगों ने बताया कि 1 मार्च से गांव में टाइगर के होने की आहट महसूस की जा रही थी. खेतों में टाइगर के पैरों के निशान देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन अधिकारियों ने यह कहकर मामला टाल दिया कि कोई बड़ा जानवर है. टाइगर को ढूंढने के लिए सर्च आपरेशन नहीं चलाया गया. दो दिन पहले कुछ ग्रामीणों ने भी टाइगर को देखा था, लेकिन उनकी बात पर भी वन विभाग के अफसरों ने यकीन नहीं किया. अब शनिवार की सुबह फिर से बाघ गांव में घूमते दिखाई दिया.

Read also – BJP MP Rita Bahuguna Joshi’s Son Joins Samajwadi Party