बलरामपुर. एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो मानवता को शर्मसार कर देने वाला है. वीडियो में दो व्यक्ति एक लाश को फेंकते दिखाई दे रहे हैं. इसमें से एक को मृतक का भतीजा बताया जा रहा है. भतीजे ने पीपीई किट पहनकर अपने सहयोगी के साथ चाचा का शव को पुलिया के ऊपर से नदी में फेंक रहा है.

मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से सामने आया है. यहां कोरोना संक्रमित चाचा का शव भतीजे ने कुछ लोगों की मदद से शनिवार दोपहर राप्ती नदी में फेंक दिया. नदी में शव फेंकते समय का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कराई. पता चला कि एल-टू अस्पताल में भर्ती वृद्ध की देर शाम मौत हुई थी.

इसे भी पढ़ें – गंगा और यमुना नदी में शवों को बहाने का मामला, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

शनिवार दोपहर उसका भतीजा अंत्येष्टि के लिए ले गया था. सीएमओ की तहरीर पर मृतक के भतीजे व एक अन्य के विरुद्ध महामारी अधिनियम व अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है. पुलिस इस मामले को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है.

Read more – Google, Facebook, WhatsApp Ships with IT Ministry; Twitter yet to Report