कानपुर. दरिंदे पिता का चप्पल से बेटी की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पिता अपनी बेटी की चप्पल से पिटाई करते दिख रहा है. पीड़ित बेटी और मां ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती की मां ने बेटी पर गंदी नियत रखने का आरोप लगाया है.
घटना कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र की है. युवती ने आरोप लगाया कि उनके पिता अपने दोस्तों से गलत काम करवाता है. मना करने पर जमकर की पिटाई करता है. युवती और उसकी मां ने पुलिस पर भी सुनवाई ना करने का आरोप लगाया है. बेटी की पिटाई करते हुए पिता का वीडियो वायरल खूब वायरल हो रहा है.